सम्बलपुर : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल), मुख्यालय, संबलपुर में दिनांक 24.06.2024 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति,संबलपुर की प्रथम छमाही बैठक श्री उदय अनंत कावले, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता एवं श्री केशव राव, निदेशक (कार्मिक) की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में नराकास, संबलपुर के सभी सदस्य कार्यालयों के प्रमुख/प्रतिनिधि एवं राजभाषा अधिकारीगण उपस्थित हुए।
अध्यक्ष महोदय श्री उदय अनंत कावले ने अपने संबोधन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, संबलपुर द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सभी को बधाई दी एवं इस सफलता की पुनरावृत्ति की शुभकामनाएं दी ।
श्री केशव राव, निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि हम सभी हिंदी में एक दूसरे से वार्तालाप करके हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपना सहयोग दे रहे हैं, जो कि सराहनीय प्रयास है। राजभाषा हिंदी हमें आपस में जोड़ती है। उन्होंने नराकास, संबलपुर की गृह पत्रिका ‘संबलप्रभा’ के सफल प्रकाशन पर बधाई दी ।
बैठक में श्री संजय कुमार झा, उप महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, श्री अजीत कुमार मेहेर, मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, श्री मनोज एम आर, सहायक महाप्रबंधक, केनरा बैंक, श्री दिव्येंदु कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ने भी हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए कार्यालयीन कार्यों में वृद्धि लाने के सुझाव दिए।
बैठक में वर्ष के दौरान आयोजित राजभाषा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बैठक के दौरान संबलपुर की वार्षिक गृह पत्रिका ‘संबलप्रभा’’ का विमोचन अध्यक्ष महोदय के कर कमलों द्वारा किया गया। बैठक के संचालन में राजभाषा विभाग, एमसीएल की विशेष भूमिका रही ।
+ There are no comments
Add yours