दैनिक कार्यालयीन कामकाज में हिंदी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी दर्लिपाली स्टेशन में 14 सितंबर से हिंदी पखवाड़ा – 2024 चलाया जा रहा है। इसके तहत कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत 16 सितंबर को हिंदी प्रश्न-पत्र और 19 सितंबर को सुलेखप्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रोजेक्ट सम्मेलन कक्ष में किया गया। प्रतियोगिता में हिन्दी प्रश्न-पत्र हिंदी भाषी और अहिंदी भाषी राज्यों के कर्मचारियों के लिए अलग अलग आयोजित किया गया। प्रश्न-पत्र प्रतियोगिता में कुल 34 प्रतिभागियों ने और सुलेख प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इसके अलावा 24 सितंबर को टाउनशिप में कार्यकारी क्लब में अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया, प्रत्येक टीम में 3 सदस्य शामिल थे। इस प्रतियोगिता में कर्मचारी और उनके परिवारजन शामिल रहे। अंताक्षरी प्रतियोगिता कुल चार पारियों में खेली गई, सभी टीमों ने अपने को जिताने में खूब दम लगाकर रोमांचक पारी खेली। अंत में तीन टीमों को प्रथम द्वितीय तृतीय घोषित किया गया।
हिन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह कवि सम्मलेन के साथ 28 सितम्बर 2024 को कोणार्क सभागार में किया जाएगा। इसी दिन पुरस्कार वितरण का आयोजन भी किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री राम भजन मलिक, परियोजना प्रमुख (दर्लिपाली) हिन्दी पखवाड़ा प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित करेंगे।
+ There are no comments
Add yours